प्रश्न 1. विज्ञान किसे कहते हैं ?
उत्तर - सावधानीपूर्वक और क्रमबद्ध तरीके से किए गए प्रयोगों और परीक्षणों द्वारा प्राप्त ज्ञान को विज्ञान कहते हैं
प्रश्न 2 विज्ञान की कितनी मुख्य शाखाएं हैं ?
उत्तर - विज्ञान की दो मुख्य शाखाएं हैं
(i)भौतिक विज्ञान (ii) जीव विज्ञान
प्रश्न 3. भौतिक विज्ञान का संबंध किससे है ?
उत्तर -भौतिक विज्ञान का संबंध निर्जीव पदार्थों तथा उससे संबंधित घटनाओं से हैं
प्रश्न 4. जीव विज्ञान का संबंध किससे है ?
उत्तर - जीव विज्ञान का संबंध सजीव पदार्थों तथा उससे संबंधित घटनाओं से हैं
प्रश्न 5. भौतिक विज्ञान की कितनी शाखाएं हैं ?
उत्तर - दो शाखाएं हैं (i)भौतिक (ii)रसायन शास्त्र
प्रश्न 6. जीव विज्ञान की कितनी शाखाएं हैं ?
उत्तर - दो शाखाएं हैं (i)वनस्पति विज्ञान और (ii)प्राणी विज्ञान
प्रश्न 7. वनस्पति विज्ञान का संबंध किससे है ?
उत्तर- वनस्पति विज्ञान का संबंध पेड़ पौधों से है
प्रश्न 8. प्राणी विज्ञान का संबंध किससे है ?
उत्तर- प्राणी विज्ञान का संबंध जीव जंतुओं से हैं
प्रश्न 9. किसी भी वैज्ञानिक के काम करने के पांच प्रमुख वैज्ञानिक विधियां प्रस्तुत करें ?
उत्तर - (i)घटनाओं का सावधानीपूर्वक किया गया परीक्षण (ii)संभावित कारणों का अनुमान लगाना
(iii) परीक्षणों और प्रयोग द्वारा उन कारणों की जांच करना
(iv)जांच के आधार पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचना (v)आवश्यकतानुसार विचारों और सोच में अपरिहार्य परिवर्तन करना
प्रश्न 10. विज्ञान किस पर आधारित है ?
उत्तर- विज्ञान मापन पर आधारित है
प्रश्न 11. मात्रक किसे कहते हैं ?
उत्तर- किसी भी राशि की माप के लिए कुछ मानक मापो की आवश्यकता होती है इसी मानक को उस राशि का मात्रक कहते हैं
प्रश्न 12. भौतिक राशियां किसे कहते हैं ? यह कितने प्रकार की होती है ?
उत्तर- भौतिकी के नियमों को जिन पदों में व्यक्त किया जाता है उन्हें भौतिक रसिया कहते हैं
जैसे -लंबाई , द्रव्यमान, वेग, समय, ऊर्जा, इत्यादि
भौतिक राशियां दो प्रकार की होती है
(i)आधारी राशियां (ii) व्युत्पन्न राशियां
प्रश्न 13. आधारी राशियां किसे कहते हैं ?
उत्तर - वे राशियां जो स्वतंत्र मानी जाती है आधारी राशियां कहलाती है
जैसे- लंबाई, द्रव्यमान, समय, इत्यादि
नोट:- इनकी संख्या 7 है
प्रश्न 14. व्युत्पन्न राशियां किसे कहते हैं ?
उत्तर - वे राशियां जो आधारी राशियों के पदों में व्यक्त किया जाता है उसे व्युत्पन्न राशियां कहते हैं
जैसे- क्षेत्रफल, बल, आयतन, कार्य, इत्यादि
प्रश्न 15. आधारी मात्रक किसे कहते हैं ?
उतर - वह मात्रक जो किसी अन्य मात्रक पर निर्भर नहीं करता है उसे आधारी मात्रक कहते हैं
जैसे -लंबाई, द्रव्यमान, समय, इत्यादि
प्रश्न 16. व्युत्पन्न मात्रक किसे कहते हैं ?
उतर- वह मात्रक जो आधारी मात्रकों पर निर्भर नहीं करता है ,अर्थात जिसे आधारी मात्रकों की सहायता से व्यक्त किया जाता है व्युत्पन्न मात्रक कहलाता है
प्रश्न 17. मात्रकों की पद्धति से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर-सभी प्रकार की राशियों के लिए मात्रकों के पूरे समूह को मात्रकों की पद्धति कहते हैं
प्रश्न 18. फुट- पाउंड- सेकंड पद्धति से आप क्या समझते हैं ?
उतार इस पद्धति में लंबाई को फूट, द्रव्यमान को पाउंड, तथा समय को सेकंड, में मापा जाता है इसे fps से सूचित किया जाता है इसे ब्रिटिश पद्धति भी कहते हैं
प्रश्न 20 सेंटीमीटर- ग्राम -सेकंड पद्धति से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर -इस पद्धति में लंबाई को सेंटीमीटर, द्रव्यमान को ग्राम, तथा समय को सेकंड, में मापा जाता है इसे cgs पद्धति भी कहा जाता है , इसे मीटरी पद्धति भी कहते हैं
प्रश्न 21. मीटर- किलोग्राम- सेकंड पद्धति से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर- इस पद्धति में लंबाई का मात्रक मीटर ,द्रव्यमान का मात्रक किलोग्राम, तथा समय का मात्रक सेकंड, होता है इससे mks पद्धति भी कहा जाता है
प्रश्न 22. आधारी राशियां और उनके SI मात्रक लिखिए ?
1.लंबाई (length) - मीटर (metre)
2. द्रव्यमान (mass) - किलोग्राम (kilogram)
3. समय (time) - सेकंड (second)
4. विद्युत-धारा -एंपियर (ampere)
5. ताप (temperature) - केल्विन (kelvin)
6. ज्योति तीव्रता - कैंडेला (candela)
7. पदार्थ का परिमाण - मोल (mole)
प्रश्न 23. संपूरक राशियां और उनके SI मात्रक लिखिए ?
उत्तर 1. समतल कोन - रेडियन
2. धन कोण - स्टेडियम.
प्रश्न 24. कुछ मानक Si उपसर्ग ,अंश ,तथा संकेत लिखें ?
this link is active next morning
2/4/2022 time 10am
इस तरह के अन्य जानकारी के लिए अगले अध्याय पर क्लिक करें!
Physics (भौतिकी)
Chapter 1 विज्ञान और मापन Click here!
Chapter 2 गति और विराम Click here!
Chapter 3 बल तथा गति के नियम Click here!
Chapter 4 गुरुत्वाकर्षण Click here!
Chapter 5 कार्य ऊर्जा और शक्ति Click here!
Chapter 6 ध्वनि (Sound) Click here!
Chemistry (रसायन)
Chapter 1 हमारे परिवेश के पदार्थ click here!
Chapter 2 पदार्थ का वर्गीकरण Click here!
Chapter 3 परमाणु अणु और आयन Click here!
Chapter 4 परमाणु संरचना Click here!
Chapter 5 प्राकृतिक संसाधन Click here!
Biology (जीव विज्ञान)
1. कोशिका जीवन की आधारभूत इकाई Click here!
Chapter 2. उत्तक Click here!
Chapter 3. जीवो में विविधता Click here!
Chapter 4. स्वास्थ्य एवं रोग Click here!
Chapter 5. खाद संसाधन पौधे Click here!
Chapter 6. खाद संसाधन पशु Click here!
vk
0 Comments