प्रश्न 1. प्राकृतिक संसाधन किसे कहते हैं ?
उत्तर- प्रकृति में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध मानव की मूल आवश्यकताओं की पूर्ति करनेवाले उपयोगी पदार्थ प्राकृतिक संसाधन कहलाते हैं
जैसे वायु ,जल ,स्थल ,ऊर्जा ,खनिज ,पेट्रोलियम ,इत्यादि प्रकृतिक संसाधन है
प्रश्न 2. संसाधन कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर -संसाधन दो प्रकार के होते हैं
(i) नवीकरणीय संसाधन (ii) अनवीकरणीय संसाधन
प्रश्न 3. नवीकरणीय संसाधन किसे कहते हैं ?
उत्तर - वे संसाधन जो लगातार उपयोग होने पर पुनः स्वतः उत्पन्न हो जाते हैं, नवीकरणीय संसाधन कहलाते हैं,
जैसे - वायु ,सौर ऊर्जा ,जल ,और वन इत्यादि
प्रश्न 4. अनवीकरणीय संसाधन किसे कहते हैं ?
उत्तर - वे संसाधन जो एक बार समाप्त हो जाने पर पुनः जल्दी उत्पन्न नहीं होते अनवीकरणीय संसाधन कहलाते हैं जैसे - कोयला और पेट्रोलियम
0 Comments