प्रश्न 1. ध्वनि किसे कहते हैं ?
उत्तर- अपने कान से हम जो कुछ सुनते हैं उसे ध्वनि कहते हैं यह कंपन के द्वारा उत्पन्न होता है
प्रश्न 2. ध्वनि क्या है ?
उत्तर- ध्वनि ऊर्जा का एक रूप है जिसके कान में पड़ने से सुनने की संवेदना होती है ?
प्रश्न 3. ध्वनि के संचरण के लिए क्या होना आवश्यक है ?
उत्तर- ध्वनि के संचरण के लिए माध्यम का होना आवश्यक है क्योंकि ध्वनि का गमन निर्वात में नहीं होता है
प्रश्न 4. तरंग कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर - तरंग दो प्रकार के होते हैं
(i) अनुदैर्ध्य तरंग (ii) अनुप्रस्थ तरंग
प्रश्न 5 अनुदैर्ध्य तरंग किसे कहते हैं ?
उत्तर -यदि तरंग संचरण के क्रम में माध्यम के कणों का कंपन तरंग संचरण की दिशा में होता है ,तो वैसी तरंग अनुदैर्ध्य तरंग कहीं जाती है
जैसे -गैस या हवा में ध्वनि तरंग
दूसरे शब्दों में अनुदैर्ध्य तरंग गति संपीड़न और विरलन के रूप में पैदा होती है और एक संपीडन तथा एक विरल द्वारा एक तरंग की रचना होती है
प्रश्न 6. अनुप्रस्थ तरंग किसे कहते हैं ?
उत्तर -यदि तरंग संचरण के क्रम में माध्यम के कणों का कंपन तरंग संचरण की दिशा के लंबवत होता है तो वैसी तरंग अनुप्रस्थ तरंग कही जाती है
जैसे -प्रकाश तरंग
अनुप्रस्थ तरंग वह तरंग है ,जिसमें माध्यम के कण अपनी माध्य स्थितियों पर तरंग के संचरण की दिशा के लंबवत गति करते हैं
प्रश्न 7. अनुप्रस्थ तरंगे किसमें संचरण कर सकती है ?
उत्तर -अनुप्रस्थ तरंग ठोस में और द्रव की सतह पर संचरण कर सकती है
प्रश्न 8. अनुदैर्ध्य तरंग किसमें संचरण कर सकती है ?
उत्तर -अनुदैर्ध्य तरंग ठोस, द्रव ,तथा गैस तीनों में संचरण कर सकती है
प्रश्न 9. किस तरह के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है ?
उत्तर -विद्युत चुंबकीय तरंग या अयांत्रिक तरंग के संचरण के लिए द्रव्ययात्मक माध्यम की आवश्यकता नहीं होती, यह निर्वात में भी संचरण कर सकती है
प्रश्न 10. कौन सी तरंगे निर्वात में गमन कर सकती हैं
उत्तर -विद्युत चुंबकीय तरंग और अयांत्रिक तरंग
प्रश्न 11. ध्वनि कैसे उत्पन्न होती है ?
उत्तर -ध्वनि कंपन के कारण उत्पन्न होती है
प्रश्न 12. ध्वनि के संचरण के लिए क्या होना आवश्यक है?
उत्तर- ध्वनि के संचरण के लिए माध्यम का होना आवश्यक है
प्रश्न 13. ध्वनि का तरंग चाल से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर- विरलनों तथा संपीडनों का संचरण समान चाल से होता है, जिसे तरंग चाल कहा जाता है
प्रश्न 14. ध्वनि तरंग का संचरण क्या है ?
उत्तर- संपीडनों तथा विरलनों का क्रमवर्ती रूप से किसी माध्यम में संचरित होना ध्वनि तरंग का संचरण कहलाता है
प्रश्न 15. तरंग में ऊर्जा का क्या होता है ?
उत्तर- तरंग में ऊर्जा का संचरण होता है
0 Comments