7. विश्वशांति के प्रयास
* राष्ट्संघ--प्रथम विश्वयुद्ध के बाद विश्वशांति की स्थापना के लिए 10 जनवरी, 1920 को राष्ट्रसंघ की स्थापना हुई, 1946 में इसे विघटित कर दिया गया।
* राष्ट्संघ की स्थापना का मुख्य श्रेय संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति विल्सन को दिया जाता है।
* राष्ट्संघ के संविधान को 10 जनवरी, 1920 को विधिवत् ढंग से लागू किया गया। |
* राष्ट्रसंण के प्रमुख तीन अंग थे : राष्ट्रसंघ सभा, राष्ट्रसंघ परिषद् एवं राष्ट्संथघ सचिवालय ।
* संयुक्त राष्ट्संघ(U.N.O)- द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद विश्व में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से 24 अक्टूबर 1945 में संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई।
* संयुक्त राष्ट् के उद्देश्य- अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए विभिन्न राष्ट्रों के बीच समन्वय स्थापित करना।
* संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांत- सभी सदस्य चार्टर के अनुसार अपने कर्त्तव्यों का पालन करने के लिए वचनबद्ध है।
* संयुक्त राष्ट् का संगठन- साधारण सभा, (1) सुरक्षा परिषद्, (2) सचिवालय, (3) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, (4) संरक्षण परिषद , (5) आर्थिक और सामाजिक परिषद ।
* संयुक्त राष्ट्र की विफलताएँ- संयुक्त राष्ट्र नस्लवाद, शज्नों की होड़ और आतंकवाद रोकने में सफल नहीं हो सका।
* संयुक्त राष्ट् की दुर्बलताएँ- विशेषाधिकार का नियम, स्थायी सेना का अभाव और आर्थिक कठिनाई संयुक्त राष्ट्र की सबसे बडी दुर्बलताएँ हैं ।
History कुछ प्रमुख बिंदु एवं समरणीय तथ्य
9th history chapter 1 Click here!
9th history chapter 2 Click here!
9th history chapter 3 Click here!
9th history chapter 4 Click here!
9th history chapter 5 Click here!
9th history chapter 6 Click here!
9th history chapter 7 Click here!
9th history chapter 8 Click here!
0 Comments