2. अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम
* इतालवी जहाजी अमेरिगो बेस्पुसी ने 16वीं शताब्दी में अमेरिका को खोज की ।
* अमेरिका में इंगलैंड के 13 उपनिवेश स्थापित किए गए।
* स्वतंत्रता संग्राम के अनेक राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं आर्थिक कारण थे।
* राजनीतिक कारण- (i) उपनिवेशों की प्रशासनिक व्यवस्था, (॥) जार्ज तृतीय का निरंकुश शासन और (iii) सप्तवर्षीय युद्ध में फ्रांस की पराजय ।
* सामाजिक-घार्मिक कारण- (i) सामाजिक संरचना में अंतर, (ii) मध्यम वर्ग का उदय, (iii) स्वतंत्रता एवं आत्मविश्वास की भावना, (iv) धार्मिक कारण ।
* बौद्धिक कारण- तत्कालीन राजनीतिक चिंतकों और लेखकों जैसे - वाल्टेयर, लॉक, रूसो, माँटेस्क्यू, टॉमस पेन और जेफर्सन के विचारों का प्रभाव।
* प्रगतिगामी वाणिज्यिक ( आर्थिक ) कारण - उपनिवेशों की दयनीय आर्थिक स्थिति, उपनिवेशों पर आर्थिक प्रतिबंध- (i) नेविगेशन ऐक्ट एवं - अन्य ट्रेड ऐक्ट, (ii) आयात-निर्यात कानून, (iii) स्टांप ऐक्ट (iv) इंपोर्ट ड्यूटीज ऐक्ट (v) लॉर्ड नार्थ के दंडात्मक कानून |
* तात्कालिक कारण -बोस्टन की चाय-पार्टी |
* स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न चरण और स्वरूप -5 सितंबर 1774 का प्रथम फिलाडेलफिया सम्मेलन, 18 अप्रैल 1775 को स्वतंत्रता संग्राम का प्रथम युद्ध लेक्सिगटन में, 4 जुलाई 1776 को फिलाडेलफिया का दूंसरा सम्मेलन, स्वतंत्रता की घोषणा का प्रस्ताव पारित, जॉर्ज वाशिंगटन को युद्ध के संचालन के लिए सेनापति नियुक्त किया गया, 1783 में पेरिस की संधि के अनुसार, इंगलैंड ने संयुक्त राज्य अमेरिका की स्वतंत्रता को मान्यता प्रदान की ।
History कुछ प्रमुख बिंदु एवं समरणीय तथ्य
9th history chapter 1 Click here!
9th history chapter 2 Click here!
9th history chapter 3 Click here!
9th history chapter 4 Click here!
9th history chapter 5 Click here!
9th history chapter 6 Click here!
9th history chapter 7 Click here!
9th history chapter 8 Click here!
0 Comments