Parts of Speech
अँगरेजी भाषा में जितने भी शब्द हैं, उन्हें वाक्यों में कार्य एवं प्रयोग के विचार से आठ भागों में बाँटा गया है। इनमें से प्रत्येक भाग को Part of Speech कहते हैं ।
* All the English words are divided into eight groups according to the work they do in a sentence. Each group is called part of speech.
ये निम्नलिखित हैं-
1. Noun (संज्ञा)
2. Pronoun (सर्वनाम)
3. Adjective (विशेषण)
4. Verb (क्रिया)
5. Adverb (क्रियाविशेषण)
6. Preposition (संबंधबोधक अव्यय)
7. Conjunction (समुच्चयबोधक अव्यय)
8. Interjection (विस्मयादिबोधक अव्यय)
शब्दों का वर्गीकरण वाक्यों में उनके कार्य एवं प्रयोग की दृष्टि से किया गया है। अँगरेजी भाषा में अनेक ऐसे शब्द हैं जिनका प्रयोग वाक्यों में देखे बिना यह नहीं कहा जा सकता कि ये किस Part of Speech के अंतर्गत आते हैं।
उदाहरण के लिए love, fast और in को लें। वाक्यों में इनका प्रयोग देखे बिना आप यह नहीं कह सकते कि ये किस group में आते हैं। जैसे—
I love my country.
She is my love.
This is a fast train.
(love-Verb) (love-Noun) (fast - Adjective)
(fast-Adverb)
The boy runs fast.
He is playing in the field.
(in-Preposition)
Please come in.
(in-Adverb)
इसलिए आप ऐसे शब्दों को गंभीरता से लें और इनका वर्गीकरण वाक्यों में प्रयोग देखने के बाद ही करें ।
1. Noun click here
2. Pronoun click here
3. Adjective click here
4. Verb click here
5. Adverbs click here
6. Preposition click here
7. Conjunction click here
8. Interjection click here
9. Number click here
10. Gender click here
11. Person click here
12. Sentence click here
13. Case click here
14. Tense click here
15. Article click here
16. Degree of comparison click here
0 Comments