उत्तर - सोडियम (Na), मैग्निशियम (Mg), जिंक (Zn), कॉपर (Cu), लोहा (Fe), एलमुनियम (Al), गोल्ड (Au), प्लैटिनम (Pt), मरकरी या पारा (Hg), इत्यादि
प्रश्न 2. कुछ प्रमुख अधातु के नाम लिखें ?
उत्तर - कार्बन (C), सल्फर (S), आयोडीन (I), क्लोरीन (Cl), ऑक्सीजन (O), हाइड्रोजन (H), नाइट्रोजन (N), आदि
प्रश्न 3. सामरिक तत्व किसे कहते हैं ?
उत्तर - कुछ धातुएं जैसे- टाइटेनियम , क्रोमियम , मैग्नीज, जर्कोनियम , यूरेनियम , का उपयोग सैनिक उपकरण के निर्माण में, अंतरिक्ष विज्ञान की योजनाओं में , तथा राष्ट्र की आर्थिक क्षमता के विकास एवं राष्ट्र की सुरक्षा में , किया जाता है इसलिए ये सभी तत्व को सामरिक तत्व कहते हैं
0 Comments